यहां भारी बारिश ने तबाह कर दी लाखों की फसल

Friday, Aug 18, 2017 - 03:12 PM (IST)

बिलासपुर : मूसलाधार बारिश और तूफान से जिला में 35 लाख 16 हजार रुपए की मक्की की फसल तबाह हो गई है। इसका खुलासा कृषि विभाग द्वारा फील्ड में किए गए आकलन से हुआ है। विभागीय आंकड़ों के मुताबिक इसके अतिरिक्त जिला में 17 लाख 2 हजार रुपए का नुक्सान धान और दालों को हुआ है। विभाग ने इसकी रिपोर्ट तैयार कर आगामी कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को भेज दी है। इस नुक्सान के कारण जिला में विभाग द्वारा निर्धारित किया गया मक्की की फसल का लक्ष्य पूरा नहीं होगा।

27 हजार हैक्टेयर भूमि में हुई है मक्की की बिजाई
कृषि विभाग के आंकड़ों के मुताबिक इस बार जिला में 27 हजार हैक्टेयर भूमि पर मक्की की बिजाई हुई है, जिसमें से 285.8 हैक्टेयर भूमि में मक्की की फसल खराब हो गई है।  जिला में सिंचाई की सुविधा न होने के कारण अधिकांश किसान बारिश पर ही निर्भर हैं। जिला में मौजूदा समय में करीब 5740 हैक्टेयर भूमि पर ही सिंचाई सुविधा है जोकि कुल भूमि का 18 प्रतिशत बनता है। विभागीय आंकड़ों के मुताबिक जिला में करीब 82 प्रतिशत जमीन बिना सिंचाई के है। यह सारी भूमि बारिश पर ही निर्भर करती है। विभाग ने इस बार जिला में 67,950 मीट्रिक टन मक्की की फसल की पैदावार होने का लक्ष्य निर्धारित किया है लेकिन गत दिनों हुई बारिश के कारण यह लक्ष्य पूरा होना संभव नहीं है। जिला में तलाई व घंडीर आदि क्षेत्रों में मक्की की फसल को ज्यादा नुक्सान हुआ है। किसानों को अब अपने परिवार का भरण-पोषण करने की ङ्क्षचता सताने लग पड़ी है। हालांकि अभी तक किसी भी किसान को प्रदेश सरकार की तरफ से किसी प्रकार का मुआवजा नहीं दिया गया है।