मौसम विभाग का दावा, अगले 48 घंटों में शिमला समेत इन 8 जिलों में होगी भारी बारिश

Sunday, Sep 02, 2018 - 05:37 PM (IST)

शिमला (विकास): हिमाचल में इन दिनों कमजोर चल रहे मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। राजधानी शिमला समेत सूबे के कई जिलों में देर रात से रुक-रुक कर बारिश होने का क्रम जारी है। राज्य मौसम विभाग के निदेशक ने अगले 48 घंटों में सूबे के 8 जिलों में भारी बारिश का दावा किया है। भारी बारिश की चेतावनी जिला शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कांगड़ा, हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना के लिए जारी की गई।

लोगों को थोड़ा संभल कर रहने की जरूरत
मौसम विभाग की मानें तो आगामी 48 घंटों में मध्यवर्ती और निचले इलाकों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। इस बाबत प्रशासन को अलर्ट भेजा गया है। मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया की आगामी 48 घंटों में सुबह के 8 जिलों में भारी बारिश होगी, ऐसे में लोगों को थोड़ा संभल कर रहने की जरूरत है। उन्होंने बताया की इस बाबत सभी जिला प्रशासन को अलर्ट जारी कर दिया गया है, साथ ही उन्होंने लोगों से जरूरी एहतियात बरतने की भी अपील की है।

Vijay