शिमला में भारी बारिश का सिलसिला जारी, 12 घंटे बाद खुला NH-5 (Watch Pics)

Tuesday, Sep 04, 2018 - 04:47 PM (IST)

शिमला (विकास): शिमला (विकास): शिमला में भारी बारिश के बाद नैशनल हाईवे-5 पर भट्टाकुफर के पास मंगलवार को भूस्खलन के चलते हाईवे बंद हो गया। जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात 1 बजे भट्ठाकुफर-ढली मार्ग पर हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी सनान के पास भूस्खलन के कारण भारी मलबा सड़क पर आ गिरा, जिससे भट्ठाकुफर सड़क मार्ग बंद हो गया।

बताया जाता है कि सड़क मार्ग बंद होने के कारण ट्रक, बसों समेत कई गाड़ियां सड़क पर फंस गई। दरअसल यस मार्ग ट्रक और भारी वाहन चालकों की ओर से इस्तेमाल किया जाता,. क्योंकि भारी वाहनों के शहर से गुजरने पर रोक है। 


भूस्खलन के चलते 12 घंटे बाद यह हाईवे बहाल हो पाया। इसके बाद एनएचआई ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी से मलबा हटाया गया। मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए राज्य के मध्य और मैदानी इलाकों में बारिश की चेतावनी जारी की है। 

Ekta