राजगढ़ में बारिश से नदी-नाले उफान पर, सड़कें बंद होने से HRTC की आधा दर्जन बसें फंसी

Sunday, Aug 18, 2019 - 07:06 PM (IST)

राजगढ़ (गोपाल): राजगढ़ व इसके आसपास के क्षेत्रों मे पिछले लगभग 24 घंटों से हो रही मुसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जहां क्षेत्र की अधिकतर सड़केंबंद पडी हैं, वहीं क्षेत्र के सभी नदी-नाले उफान पर हैं। राजगढ़-सोलन मुख्य सड़क जो देर रात रतोली के पास भारी मलबा आने के कारण बंद हो गई थी, उसे लोक निर्माण विभाग द्वारा सुबह लगभग 11 बजे खोल दिया गया था।

बंद पड़ी सड़कों को खोलने में जुटा विभाग

इसके अलावा सनौरा-नेरीपुल सड़क, राजगढ़-नौहराधार सड़क, राजगढ-खैरी-बडू साहिब सड़क, राजगढ़-काथली भरण सड़क,राजगढ़-बथाऊधार सड़क, राजगढ़-पीडग सड़क बंद पड़ी थीं। विभाग द्वारा इन सभी सड़कों को खोलने का कार्य युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है। वहीं पथ परिवहन निगम की लगभग आधा दर्जन बसें विभिन्न स्थानों पर फंसी हैं। जिन स्थानों पर बसें फंसे हैं, उसमें काथली भरण, बथाऊधार, टौडा, पुन्नरधार आदि शामिल है। इसके अलावा क्षेत्र की गिरी नदी, पाताल नदी, परैवी नदी,बझेतू नदी व सभी छोटे-बडे नाले उफान पर हैं।

क्या बोले एसडीएम राजगढ़

एसडीएम राजगढ़ नरेश वर्मा के अनुसार अभी तक क्षेत्र में बारिश के कारण जानमाल की हानि की सूचना नहीं है तथा बंद पड़ी सड़कों को खोलने के लिए 10 जेसीबी मशीनें कार्य पर लगी हैं और प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है।

Vijay