नयनादेवी में जमकर बरसे मेघ, शीतलहर व धुंध ने बढ़ाई लोगों की परेशानी

Friday, Dec 13, 2019 - 07:44 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नयनादेवी में शुक्रवार को हुई तेज बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। यहां पर वीरवार से हो रही बारिश से जहां क्षेत्र के तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है, वहीं पूरा क्षेत्र ठंड की चपेट में आ गया है, जिसके चलते श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। श्री नयनादेवी के आसपास की पूरी पहाडिय़ां बादलों से ढकी हैं और क्षेत्र में धुंध होने के कारण विजिबिलिटी कम है, जिससे श्रद्धालुओं को गाड़ी चलाने में काफी दिक्कत हो रही है। ठंडी और तेज हवाओं के कारण मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या में काफी कमी आई है।

दुकानदारों अजय शर्मा, गोल्डी और विकास का कहना है कि पिछले 2 दिनों से तेज बरसात व ठंडी हवाओं के कारण उनका धंधा पूरी तरह से चौपट हो चुका है। इसके अलावा ठंड के कारण स्थानीय लोगों ने गर्म परिधान निकाल लिए हैं जबकि किसानों रतन कुमार और बालूराम का कहना है कि यह बरसात फ सल के लिए बहुत अच्छी है और इससे गेहूं की अच्छी पैदावार होने की उम्मीद है।

Vijay