मंडी में भारी बारिश का कहर, दिन में लाइटें जलाकर वाहन चला रहे चालक

punjabkesari.in Saturday, Aug 17, 2019 - 05:35 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): हिमाचल प्रदेश सहित मंडी जिला में 17 व 18 अगस्त को भारी बारिश के अलर्ट के बाद मौसम पूरी तरह से अपना कहर बरपा रहा है। मौसम विभाग ने 17 व 18 अगस्त को मंडी जिला में भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी। मौसम विभाग से मिली जानकारी के आधार पर मंडी जिला प्रशासन ने पूरे जिला में अलर्ट जारी किया है। वहीं जिला में पिछले करीब 4 घंटों से लगातर हो भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के चलते जिला में नदी-नाले उफान पर हैं। बारिश के चलते खासकर स्कूली बच्चों, अधिकारियों और कर्मचारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। बारिश का कहर इतना है कि जिला में वाहन चालकों को दिन में लाइटें जलाकर वाहन चलाने पड़ रहे हैं, जिससे हादसे होने का खतरा भी बढ़ गया है।

जरूरी काम के बिना घरों से न निकलें लोग : डीसी

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटों में जिला के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसे देखते हुए उन्होंने लोगों को जरूरी काम के बिना घरों से न निकलने की सलाह दी है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सावधान रहें, जरूरी एहतियात बरतें, और किसी आपात परिस्थिति में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के टोल फ्री नंबर 1077 या दूरभाष नंबर 01905- 226201, 226202, 226203, 226204 पर संपर्क करें। आपात सेवा के ये सभी नंबर दिन-रात क्रियाशील हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News