कालाअंब में भारी बारिश का कहर : पुलिस थाने में घुसा पानी, खोखों की उड़ीं टीनें

Wednesday, Aug 14, 2019 - 10:54 PM (IST)

कालाअंब: सिरमौर जिला के अंतर्गत आते कालाअंब क्षेत्र में जहां एक तरफ बिजली की समस्या गंभीर बनी हुई है, वहीं मंगलवार रात हुई भारी बारिश ने भी काफी नुक्सान किया है। त्रिलोकपुर रोड पर बारिश ने एक पुल को क्षतिग्रस्त कर दिया है। उधर, भारी बारिश से खैरी पुल के समीप एक उद्योग की सामने की दीवार गिर गई है।

उद्योग मालिक रमेश गोयल ने बताया कि 10 साल से इस दीवार को कोई नुक्सान नहीं पहुंचा परंतु रात को बारिश इतनी तेज थी कि पहाड़ से एक साथ भारी मात्रा में आया मलबा दीवार को ध्वस्त कर गया। इसके अलावा जगह-जगह टीन के खोखों की छतें भी उखड़ गई हैं।

हैरानी की बात है कि कालाअंब पुलिस थाना भवन भी बरसात आने पर पानी से भर जाता है। करीब 4 करोड़ रुपए की लागत से तैयार इस भवन में पानी की निकासी का कोई उचित प्रबंध नहीं किया गया है।

Vijay