चम्बा में बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, भरमौर की पहाड़ियों पर ताजा हिमपात

Sunday, Sep 25, 2022 - 04:52 PM (IST)

चम्बा/भरमौर (काकू/उत्तम): चम्बा जिले में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बारिश के कारण चम्बा जिले को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग सहित कुगती, चौबिया, बड़ग्राम, तरेला, उलनसा, खणी, गरीमा, सियुर, रनुहकोठी व कुरं आदि मार्गों पर भूस्खलन के कारण यातायात बाधित हुआ है। हालांकि बारिश के बावजूद भी सरकारी मशीनरी मार्गों को खोलने में जुटी हुई है। बारिश के चलते रावी नदी सहित, बुद्धिल, तुंदहेन,चौबिया, हड़सर नालों का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है।वहीं भरमौर की मणिमहेश सहित ज्यालसु, काली छो, चौबिया, कुगती सहित ऊंची पहाड़ियों पर ताजा हिमपात हुआ है। शीतलहर के कारण लोग घरों में ही दुबक गए हैं।

भरमौर में फसलों को नुक्सान की संभावना 
भरमौर क्षेत्र में आजकल राजमह, माह, सियूल तथा मक्की आदि की फसल पक चुकी है, जिसे इस बारिश से नुक्सान होने की संभावना है। ऊपरी क्षेत्रों में सेब की तुड़ाई व पैकिंग का कार्य चल रहा है, वह भी इस बेमौसमी बारिश से प्रभावित हुआ है। एडीएम भरमौर नरेंद्र चौहान ने लोगों से नदी नालों के आसपास न जाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि बेवजह घरों से बाहर न निकलें, सुरक्षित स्थानों पर ही रहें, अत्यधिक जरूरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकलें।  

बनीखेत में किसानों की पकी हुई फसल पर बारिश ने फेरा पानी
वहीं भारी बारिश की वजह से किसानों की मक्की की फसल को काफी नुक्सान हुआ है। बनीखेत क्षेत्र की ग्राम पंचायत पुखरी, ग्राम पंचायत बगढार, सुदली, ढलोग, मोरनु, नगाली, बाथरी व टप्पर आदि में मक्की की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है। यहां के लोगों का मुख्य व्यवसाय खेतीबाड़ी और पशुपालन है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समय फसल को काटने का है लेकिन बारिश से मक्की की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो रही है। बहुत से किसानों ने तो बैंकों से ऋण तक ले रखा है लेकिन बारिश से फसलों को नुक्सान हुआ है। किसानों ने सरकार से मांग की है कि हम गरीबों को जरूर कोई न कोई राहत दी जाए। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay