राजगढ़ में भारी बारिश से बह गया पुल (Watch Video)

Tuesday, Aug 27, 2019 - 01:53 PM (IST)

राजगढ़ (गोपाल शर्मा): राजगढ़ व इसके आसपास के क्षेत्रों में अभी पिछले दिनों हुई भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था। धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही थी मगर राजगढ़ से लगभग 30 कि.मी दूर हाब्बन व इसके आसपास के क्षेत्रों पालू ,दौल रवाटा ,झीमीधार आदि क्षेत्रों में कल शाम अचानक भारी वर्षा आरंभ हो गई। ऐसा लग रहा था कि बादल फट गया हो।

इस वर्षा से बागथन बनेठी राजगढ़ हाब्बन-चंदोल सड़क पालू से लेकर चंदोल तक जगह-जगह तहस-नहस हो गई तथा चना के नाले पर बना चार दशक पुराना पूल बह गया।इसके साथ कई अन्य स्थानों पर भी सड़क के कुछ भाग बह गये,जिसके कारण चंदौल ,हाब्बन क्षेत्र का संपर्क उपमंडल मुख्यालय राजगढ़ से कट गया है।

राजगढ़ मे स्थित आपदा नियंत्रण कक्ष में अभी तक सड़क के नुकसान के अतिरिक्त से इस जल प्रलय से किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सुचना अभी तक नहीं मिली है। प्रशासन द्वारा सड़क को चालू करने का कार्य युद्व स्तर पर आरंभ कर दिया गया है ।यहां हैरानी का विषय यह है कि कल पूरे राजगढ़ क्षेत्र में मौसम साफ था,मगर इसी छोटे से क्षेत्र में शाम के समय अचानक भारी वर्षा आरंभ हो गई।

 

 

Edited By

Simpy Khanna