भारी बारिश से रावी उफान पर, भूस्खलन से आधा दर्जन सड़कें बंद

Saturday, Jul 15, 2017 - 05:32 PM (IST)

चंबा: पिछले 2 दिन से हो रही भारी बारिश की वजह से रावी नदी उफान पर है। नालों का मटमैला पानी इस नदी में आकर मिल रहा जिससे नदी में पानी का स्तर बढ़ गया है।


रावी के उफान को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों से नदी के किनारे न जाने की अपील की है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। बारिश की वजह से चंबा जिला में आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जिला में कई जगहों पर भूस्खलन हुआ है जिसकी वजह से करीब 6 सड़कें बंद हो गई हैं।