भारी बारिश से सड़क पर आया मलबा, 9 घंटे बाद लोगों ने ली राहत की सांस

Saturday, Aug 05, 2017 - 11:58 AM (IST)

सुंदरनगर (नितेश): हिमाचल में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। शनिवार को बारिश के चलते सुंदरनगर जिला की करसोग सड़क पर मलबा आ जाने से मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया था। यह सिलसिला सुबह 4 बजे से लेकर 12 बजे तक जारी रहा। करीब 9 घंटे बाद मार्ग खुलने से लोगों ने राहत की सांस ली। बताया जाता है कि यदेवी के पास भी सड़क पर पेड़ गिरने से पिछले 6 घंटे से सड़क बंद थी। जिससे दोनों तरफ लोगों की लंबी कतारें लगी हुई थी।


सात और आठ अगस्त को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी  
लंबी-लंबी कतारों में फंसे लोग जल्द से जल्द जाम खुलने का इंतजार कर रहे थे। लोक निर्माण विभाग के लोग मलबा हटाने में जुटे हुए थे। बता दें कि प्रदेश भर में भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने सात और आठ अगस्त को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।