सिरमौर में बारिश से भारी तबाही, लोग पैदल तय करने को मजबूर मीलों सफर

Monday, Aug 19, 2019 - 02:51 PM (IST)

नाहन(सतीश) : भारी बारिश के कारण सिरमौर जिला के गिरीपार इलाके में भारी नुकसान हुआ है। बारिश का सबसे ज्यादा खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ा। वही यातायात पर भी बारिश का असर पड़ा है और लोग पैदल मीलों सफर तय करने को मजबूर है। बारिश के कारण किसानों के खेतों में खड़ी फसलें तबाह हो गई है क्षेत्र में सबसे ज्यादा नुकसान मक्की की फसल को हुआ है वहीं बारिश के कारण मक्की के अलावा कई अन्य नकदी फसलें भी बारिश की भेंट चढ़ गई है उन लोगों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है।

भारी बारिश के कारण क्षेत्र में अधिकतर मार्ग अवरुद्ध पड़े हुए हैं। जिससे लोगों को पैदल ही सफर तय करना पड़ रहा। हालांकि लोक निर्माण विभाग ने मार्ग बहाली का काम शुरू कर दिया है। क्षेत्र के किसानों भगवानों में सरकार द्वारा मौजूदा में दिए जा रहे मुआवजे पर सवाल उठाए हैं उनका कहना है कि सरकार द्वारा एक बीघा पर मात्र 300 का मुआवजा दिया जा रहा है जो ना के बराबर है। ऐसे में उन्होंने सरकार से मुआवजा बढ़ाने की मांग की है। भारी बारिश के कारण क्षेत्र के नदी नालों में भी पानी के बहाव बढ़ गए हैं। ऐसे में लोगों को आने जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अब देखना यह होगा कि सरकार की तरफ से और लोगों को क्या मदद मिल पाती है।

kirti