सोलन में बारिश से नदी नाले उफान पर, मलबे में दबने से 2 की मौत (Video)

Sunday, Aug 18, 2019 - 05:40 PM (IST)

सोलन(नरेश): हिमाचल में बारिश का कहर लगातार जारी है। प्रदेश के कई हिस्सों में नदी-नाले उफान पर हैं और भूस्खलन के चलते कई मार्ग बंद है। ऐसा ही कुछ सोलन के औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन नगरी में देखने को मिला। जहां बारिश ने कोहराम मचाया हुआ है।

 
बता दें कि भारी बारिश के कारण सरसा नदी में एक बच्ची दब गई। वहीं दूसरी ओर मानकपुर में एक मकान गिरने के कारण 3 लोग मलबे में दब गए थे। जिनमें से 2 की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई थी और राहत-बचाव कार्य में लगी थी। 

जिनमें से एक महिला का एनडीआरएफ की टीम ने रेस्‍क्‍यू कर लिया। पिंजौर बीबीएन स्वारघाट राष्ट्रीय राज मार्ग बंद हो गया है। 

बागवानी पुल का एक हिस्सा भी बह जाने के कारण इस मार्ग को बंद कर दिया गया है।

kirti