मूसलाधार बारिश से फसलों को भारी नुकसान, किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें

Thursday, Sep 27, 2018 - 11:45 AM (IST)

बिलासपुर : 3 दिन तक हुई मूसलाधार बारिश के बाद अब विभागों को हुए नुक्सान का आंकड़ा भी सामने आना शुरू हो गया है। जिला में हुई मूसलाधार बारिश से 3 दिनों में ही किसानों व बागवानों को करीब 50 लाख रुपए से अधिक का नुक्सान हुआ है। इसमें बागवानों को ही करीब 45 लाख रुपए का नुक्सान होने की आशंका है जबकि जिला के किसानों की मक्की की फसल व अन्य सब्जियों को भारी क्षति हुई है। किसानों क ो अब तक बरसात के मौसम में 28,89,000 रुपए का नुक्सान हुआ है, वहीं बागवानों को इस वर्ष बरसात के मौसम में करीब 94,20,000 रुपए का नुक्सान हुआ है।

इसके अलावा मूसलाधार बारिश के कारण बरोहा स्थित उद्यान विभाग की नर्सरी में लगाया गया पॉलीहाऊस पेड़ गिरने के कारण पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, साथ ही पॉलीहाऊस में लगाई गई पौध भी बर्बाद हो गई है। इससे विभाग को करीब 8 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। वहीं उद्यान विभाग बिलासपुर के उपनिदेशक विनोद कुमार ने बताया कि जिला के सभी उद्यान प्रसार अधिकारियों को बागवानों को हुए नुक्सान की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

kirti