रेणुका विधानसभा के बयोग गाँव मे भारी भूस्खलन, गौशाला में जिंदा दफन हुए 6 पशु

Thursday, Jul 29, 2021 - 12:15 PM (IST)

नाहन (दलीप सिंह) : सिरमौर जिला में लगातार हो रही भारी बारिश से नुकसान का सिलसिला लगातार जारी है। रेणुका विधानसभा क्षेत्र के बयोग गांव में भूस्खलन से भारी नुकसान हुआ है देर रात भूस्खलन के कारण एक गौशाला रखे पशु जिंदा दफन हो गए। देर रात हुई भूस्खलन से गौशाला में बंधी दो गाय, दो बछड़िया व दो बकरे जिंदा दफन हो गए। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मलबे में दफन पशु को निकालने की कोशिश की, मगर भारी मलबा होने के कारण एक भी पशु को जिंदा निकाला नहीं जा सका। स्थानीय उप प्रधान बिलम सिंह शर्मा ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि अधिकारी मौके का जायजा लें और प्रभावित परिवार को हर संभव मुआवजा प्रदान करें। इस भूस्खलन के कारण जहां गांव की मुख्य पेयजल लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई है वहीं अन्य मकानों को भी खतरा पैदा हो गया है वैसे एक ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
 

Content Writer

prashant sharma