आनी में बादल फटने से आई बाढ़ ने मचाई तबाही, मकान पर दरकी पहाड़ी ने ली 2 लोगों की जान

Thursday, Aug 11, 2022 - 07:52 PM (IST)

आनी/सरकाघाट (शिवराज/महाजन): कुल्लू जिले के आनी में भारी वर्षा के बीच आनी के गुगरा नामक स्थान के पास बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है। यहां बादल फटने से आई भयंकर बाढ़ के कारण एक चिलिंग प्लांट सहित 4 कारें व 2  मोटरसाइकिल बह गए हैं। देहुरी खड्ड में बाढ़ के कारण आनी बाजार के पुराने बस अड्डे पर 12 दुकानों का नामोनिशान मिट गया। आनी कस्बे पर मंडराए इस खतरे से कस्बे वासी व दुकानदार बेहद खौफ में है। आनी बाजार में देहुरी खड्ड पर एनएच पर बने बड़े पुल के ढहने की भी आशंका बनी हुई है और इसके साथ बने दूसरे मकानों को खतरा पैदा हो गया है। वहीं ग्वाई इलाके में एक घर के ठीक पीछे पहाड़ी से पत्थर और मलबा मकान पर गिर गया। इस घटना में घर में सो रही नानी व दोहती की मलबे में दब कर मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं।

वहीं सैंज में पागल नाला ने भी तबाही मचाई, जिससे सड़क बंद रही। इससे दोनों तरफ कई वाहन फंसे रहे, जिनमें सब्जी मंडी जा रही फल-सब्जियों से लदी गाड़ियां भी शामिल थीं। उधर, मंडी जिला के सरकाघाट में सीर खड्ड किनारे स्थित श्मशानघाट को खतरा पैदा हो गया तथा वहां स्थित एक मंदिर भी ढह गया है। डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि सभी जगहों से नुक्सान की रिपोर्ट मांगी गई है। उन्होंने कहा कि राहत एवं बचाव कार्यों में देरी न हो, इसके लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि सफर के दौरान एहतियात बरतें।

News Editor

Rajneesh Himalian