बागवानी विभाग के परिसर में फूलों की जगह लहलहा रही भांग, लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें

Monday, Sep 17, 2018 - 11:53 AM (IST)

सोलन : बागवानी विभाग के सोलन कार्यालय परिसर में फूलों व फलों के स्थान पर भांग लहलहा रही है। हैरानी की बात है कि सरकारी कार्यालय में ही भांग उखाड़ो अभियान की धज्जियां उड़ रही हैं। विभाग के सरकारी आवास के साथ पॉलीहाऊस में भी भांग के पौधे उगे हुए हैं। बागवानी विभाग का उपनिदेशक कार्यालय चम्बाघाट में है। कार्यालय कई बीघा में फैला हुआ है। कार्यालय के साथ कर्मचारियों के आवासीय मकान भी हैं। इसके साथ ही खाली भूमि है। परिसर को चारों ओर से कवर किया हुआ है। कुछ समय पूर्व इस भूमि पर विभाग द्वारा फूलों, फलों व सब्जियों से संबंधित अनुसंधान या डैमोस्टे्रशन किए जाते थे। अब विभाग की अनदेखी के चलते यहां पर भांग उग गई है।

इन पौधों में बीज पड़ गया है जिस कारण आसपास के क्षेत्र में भी भांग पैदा होने की सम्भावना बढ़ गई है। इस कारण फ्रैंड्ज कालोनी के लोग चिंतित हैं क्योंकि भांग के पौधे उनकी सड़क की ओर आ गए हैं। सड़क के साथ ही कालोनी के घर हैं। भांग को देखते हुए वहां पर बाहरी लोगों की आमद भी बढऩी शुरू हो गई है। लोगों का भी कहना है कि विभाग अपनी इस खाली भूमि पर भले ही फूलों, फलों व सब्जियों का उत्पादन न करें, कम से कम इस भांग को उखाड़ तो दें।

kirti