बारिश से लोगों को गर्मी से मिली राहत, जंगलों की आग भी हुई शांत

Saturday, Jun 02, 2018 - 11:13 AM (IST)

 

शिमला : प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों मेंं शुक्रवार शाम के समय कई जगह तेज तो कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई। जिससे काफी समय से गर्मी की मार झेल रहे प्रदेशवासियों को राहत मिली, वहीं पेयजल संकट से जूझ रहे शिमला शहर को भी काफी हद तक  बारिश की लगभग एक घंटा हुई बौछारों से संजीवनी मिली है, वहीं कुछेक क्षेत्रों में आंधी व तूफान चलने से नुक्सान होने की सूचना भी है। जाखू के साथ लगते मच्छी वाली कोठी के समीप तेज तूफान के चलते एक पेड़ गिर गया, वहीं कुछेक उपनगरों में बिजली भी गुल हो गई। बारिश होने से जहां लोगों को राहत मिली, वहीं राजधानी के साथ लगते जंगलों तारादेवी, टुटीकंडी क्षेत्रों में लगी आग भी बुझ गई है। बारिश होने से राजधानी का अधिकतम तापमान 2 डिग्री लुढ़क कर 26 डिग्री पहुंच गया। 

किसानों-बागवानों को हल्की राहत मिली
प्रदेश में मई माह के दौरान ही वन अग्नि की करीब 800 घटनाएं सामने आई हैं। सूखे के कारण जंगलों में लगने वाली आग रोकने में वन विभाग अब तक नाकाम साबित रहा है, ऐसे में इंद्रदेव की मेहरबानी के बाद प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में लगी आग बुझ गई है। इसी तरह टमाटर, फूलगोभी, मटर, लहसुन, शिमला मिच व फ्रांसबीन जैसी नकदी फसलें सूखे के कारण खेतों में ही बर्बाद और सेब की बहुत ज्यादा ड्रापिंग हो रही थी, लेकिन बारिश के बाद किसानों-बागवानों को हल्की राहत मिली है। बीते 24 घंटों के दौरान बैजनाथ में 48, पंडोह में 31, गोहर में 30, पालमपुर में 8, कोठी व सुंदरनगर में 5, बिजाही में 4, मनाली में 3, कुमारसैन, रोहड़ू और जंजैहली में 2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।  मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में परिवर्तन आया है। लेकिन आगामी 3 दिनों तक मौसम साफ  बना रहेगा। उन्होंने कहा कि 6 जून से  मध्यवर्ती व ऊंचे इलाकों में फिर से बारिश के आसार हैं। 6 व 7 जून को मैदानी इलाकों समेत पूरे प्रदेश में बादलों की तेज गर्जना के साथ बारिश होगी।
 

kirti