गर्मी से राहत पाने को इस पर्यटन स्थल पर पहुंच रहे सैलानी, बर्फ पर कर रहे अठखेलियां

Monday, May 22, 2017 - 04:46 PM (IST)

मनाली: कई दिनों से बर्फ के दीदार को गुलाबा की पहाड़ियों में भटकने वाले स्वदेशी-विदेशी पर्यटकों की चाह आखिर पूरी हो गई। मैदानी इलाकों की तपती-चुभती गर्मी से राहत पाने को मनाली पहुंचने वाले सैलानी मढ़ी में जमकर मौज-मस्ती कर रहे हैं। गुलाबा के आगे जाते ही बर्फ देखकर सैलानियों के अरमानों को पंख लग रहे हैं। वह बर्फ के साथ खड़े होकर फोटोग्राफी ले रहे हैं। मढ़ी में बर्फीली ढलानों पर बच्चों को फिसलता देख बड़े भी मस्ती कर रहे हैं। कोलकाता से आए अभिनव बैनर्जी और रिमा गांगुली, प्रीत, अहमदाबाद से आए बेलजी भाई और नीनाबेन तथा मुंबई से राकेश मांजरेकर और कंचन भोसले ने बताया कि मढ़ी पहुंचकर उन्हें पता चला कि आखिर क्यों दुनियाभर के लोग मनाली घूमना चाहते हैं।



मनाली के होटलों का ऑक्यूपैंसी रेट 95 फीसदी तक पहुंचा
उन्होंने कहा कि वे पहली बार मनाली आए हैं। यहां आकर वे काफी राहत महसूस कर रहे हैं। मनाली के एस.डी.एम. हेमराज बैरवा ने बताया कि प्रशासन सैलानियों को पूरी तरह से सहयोग कर रहा है। उधर, मैदानी इलाकों में स्कूली बच्चों को छुट्टियां पड़ने तथा वहां का मौसम गर्म हो जाने के चलते भारी तादाद में सैलानी मनाली का रुख कर रहे हैं। इस समय मनाली के होटलों का ऑक्यूपैंसी रेट 95 फीसदी तक पहुंच गया है। कुछ लोगों ने महीनों पहले होटलों में ऑनलाइन बुकिंग करवा रखी है।