नाहन की सुंदरता को ग्रहण लगा रहे जगह-जगह लगे मलबे के ढेर

punjabkesari.in Tuesday, Oct 22, 2019 - 11:19 AM (IST)

नाहन : हिमाचल उच्च न्यायालय के आदेशों के बाद नगर परिषद द्वारा शहर में अवैध कब्जों के खिलाफ जोर-शोर से अभियान चलाया गया। इसके तहत नोटिस देकर लोगों को पहले कब्जे खाली करने के आदेश दिए गए और बाद में स्वयं कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के बाद शहर के विभिन्न हिस्सों में मलबे के ढेर आज भी ज्यों के त्यों पड़े हैं। इनसे जहां शहर की सुंदरता को दाग लग रहा है तो वहीं ये मलबे के ढेर आसपास के लोगों के लिए भी समस्या पैदा कर रहे हैं।

रामकुंडी क्षेत्र के लोगों का कहना है कि उनके घर के समीप से अवैध कब्जे हटाए गए लेकिन यहां मलबा ज्यों का त्यों पड़ा है। लोगों का कहना है कि उक्त मलबे से सांप उनके घरों में घुस रहे हैं। इसको लेकर नगर परिषद से भी शिकायत की लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अवैध कब्जे खाली करने के बाद नगर परिषद की टीम ने दोबारा आकर यहां नहीं देखा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News