कांग्रेस के लिए वोट मांगने पर गिरी गाज, स्वास्थ्य कार्यकर्ता निलंबित

Thursday, May 09, 2019 - 11:04 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): स्वास्थ्य विभाग ने राजनीतिक गतिविधियों में भाग लेने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर में तैनात एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता को निलंबित कर दिया है। उक्त स्वास्थ्य कार्यकर्ता पर पंचरुखी में बीते दिनों आयोजित कांग्रेस की बैठक में शामिल होने का आरोप लगा था। लोगों ने स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांगने की शिकायत निर्वाचन विभाग से की थी। निर्वाचन विभाग ने शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच कर रिपोर्ट जिला कांगड़ा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भेजी थी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी की रिपोर्ट मिलने के बाद स्वास्थ्य निदेशक ने आरोपों के घेरे में आए स्वास्थ्य कार्यकर्ता को निलंबित कर दिया है। ए.डी.एम. कांगड़ा मस्त राम भारद्वाज ने इसकी पुष्टि की है। वहीं सी.एम.ओ. कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि निर्वाचन विभाग की रिपोर्ट मिलने के बाद आरोपी स्वास्थ्य कार्यकर्ता को निलंबित कर जांच शुरू कर दी गई है।

Vijay