कीटनाशक के छिड़काव से बिगड़ी 5 की तबीयत, अस्पताल में भर्ती

Wednesday, Oct 18, 2017 - 12:00 AM (IST)

देहरा: देहरा थाना के तहत बड़ा गांव में कीटनाशक के छिड़काव से बछड़े की मौत हो गई व पड़ोस में रहने वाले परिवार के बुजुर्ग व 4 बच्चों की तबीयत खराब हो गई। मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव के निवासी जमालद्दीन द्वारा कथित तौर पर कीटनाशक का अधिक मात्रा में छिड़काव करने से उसके पड़ोस में रहने वाले मजीद के पिता शेरद्दीन व 4 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई व बछड़े की मौत हो गई, जिसकी शिकायत मजीद ने देहरा थाना में दर्ज करवाई है। 

जानबूझ कर अधिक मात्रा में किया कीटनाशक का छिड़काव 
मजीद ने अपनी शिकायत में कहा कि जमालद्दीन ने जानबूझ कर अधिक मात्रा में कीटनाशक का छिड़काव किया, जिससे उन्हें नुक्सान हुआ है। उन्होंने कहा कि बछड़े का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है ताकि पता चल सके कि कीटनाशक का कितना अंश उसके शरीर में गया है। उधर, शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, जिसकी पुष्टिï डी.एस.पी. देहरा एल.एम. शर्मा ने की है। कीटनाशक का छिड़काव करने वाले जमालद्दीन का कहना है कि उसने आवश्यकता अनुसार ही अपने खेतों में छिड़काव किया है।