हिमाचल के 6 बड़े मैडीकल कॉलेजों में शीघ्र मिलेगी वैंटीलेटर एम्बुलैंस सुविधा : विपिन परमार

Tuesday, Dec 24, 2019 - 10:53 PM (IST)

कांगड़ा (ब्यूरो): डॉ. राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कॉलेज में चल रही निजी एसआरएल लैब की कार्यप्रणाली ठीक न चलने तथा व्यवस्थाओं पर सुधार न लाने पर कड़ा रुख अपनाते हुए स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश जारी कर दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि इनकी पुरानी मशीनरी तथा कार्यप्रणाली ठीक न होने के कारण लोग परेशान हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि एसआरएल लैब का एमओयू काफी समय से खत्म हो चुका है, शीघ्र ही कोई व्यवस्था प्रदेश सरकार द्वारा कर ली जाएगी। सरकार ऐसे निजी प्रयोगशालाओं का प्रयास कर रही है जो इनसे कम दामों में रोगियों के टैस्ट करे।

लैब टैक्नीशियनों को प्रतिदिन करने होंगे 60 प्रयोग

उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में तैनात हर लैब टैक्नीशियनों को प्रतिदिन कम से कम 60 प्रयोग करने अनिवार्य होंगे, जिसके लिए भी सरकार ने निर्देश जारी कर दिए गए हैं तथा इसके लिए उनकी जवाबदेही निर्धारित की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के 6 बड़े मैडीकल कॉलेजों में शीघ्र ही वैंटीलेटर वाली एम्बुलैंस उपलब्ध करवाएगी, जिसमें स्वास्थ्य के हिसाब से अति आधुनिक उपकरण उसमें लगाए जाएंगे। इनमें आईजीएमसी शिमला, टांडा, नाहन, चम्बा, हमीरपुर व मंडी में लाल बहादुर शास्त्री मैडीकल कॉलेज होंगे।

Vijay