बिलासपुर के एकदिवसीय दौरे पर स्वास्थ्य मंत्री, घुमारवीं में लगाई उद्घाटनों की झड़ी

Thursday, Nov 28, 2019 - 06:36 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): हिमाचल प्रदेश को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के मकसद से वर्तमान जयराम सरकार लगातार प्रयासरत है, जिसके चलते एक ओर जहां स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है तो दूसरी ओर प्रदेश के अस्पतालों में भवनों का निर्माण कर मरीजों को उपचार की सुविधा प्रदान की जा रही है। इसी के मद्देनजर प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार बिलासपुर जिले के घुमारवीं हलके के एकदिवसीय दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भराड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ओपीडी भवन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दधोल के नवनिर्मित भवन और स्वास्थ्य उपकेंद्र मुंडखर के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन कर जनता को सौगात दी, साथ ही घुमारवीं नागरिक अस्पताल को 50 से 100 बैड करने की घोषणा की।

जनसभा को सम्बोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना से छूट गए लोगों को प्रदेश की महत्वकांक्षी योजना हिम केयर से जोडऩे की बात कही। उन्होंने कहा कि अभी तक 48 हजार लोगों को इस योजना जोड़ा गया और इस पर 45 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। उन्होंने हिमाचल प्रदेश को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाने के लिए देश के श्रेष्ठतम राज्यों में आंके जाने का भी दावा किया है। इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री का घुमारवीं पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय जनता व विभागाधिकारियों ने स्वागत किया।

Vijay