स्वास्थ्य मंत्री के सरकारी आवास के बाहर आमरण अनशन करेगा ये शख्स

Thursday, Jun 22, 2017 - 03:55 PM (IST)

बिलासपुर: बिलासपुर जिला अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर और जिला प्रशासन के आश्वासन के बाद भी डॉक्टरों की नियुक्ति नहीं हो पाई है। इससे नाराज होकर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुभाष शर्मा ने स्वास्थ्य मंत्री के सरकारी आवास के बाहर आमरण अनशन करने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर 5 जुलाई के भीतर डॉक्टरों की ज्वाइनिंग नहीं हुई तो वे छह जुलाई को उनके शिमला स्थित सरकारी आवास के बाहर अनशन पर बैठ जाएंगे।  


बिलासपुर की जनता को भी किया गुमराह
उन्होंने कहा कि तत्कालीन समय हिमाचल सरकार ने जिला प्रशासन के माध्यम से एस.डी.एम. बिलासपुर को आमरण अनशन स्थल पर भेजा था। उन्होंने कहा था कि राज्य सरकार ने यहां पर एक चिकित्सक को तैनात करने के आदेश दे दिए हैं जबकि 2 अन्य को भी 5-6 दिनों के भीतर तैनात कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने एक बार फिर बिलासपुर के लोगों से धोखा किया है तथा झूठ बोलकर न केवल उन्हें बल्कि जिला की जनता को भी गुमराह किया है।