स्वास्‍थ्य मंत्री की बड़ी घोषणा, अब फ्री होंगे इन रोगियों के X-Ray

Tuesday, Jan 17, 2017 - 11:46 AM (IST)

घुमारवीं (बिलासपुर): विधि, राजस्व एवं स्वास्थ्य मंत्री हिमाचल प्रदेश कौल सिंह ठाकुर ने शनिवार को अपने एकदिवसीय प्रवास के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हटवाड़ व उपस्वास्थ्य केंद्र सुसनाल के भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि गत 4 वर्षों की अवधि में प्रदेश में 90 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत हुए हैं। प्रदेश में 7750 आशा वर्कर को नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा खोले गए मैडीकल कालेजों के आरंभ होने से प्रतिवर्ष 600 डाक्टर प्रशिक्षित होने के पश्चात अपनी सेवाएं अर्पित करने के लिए तैयार हो जाएंगे। 


संशोधित राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 14 दोपहिया वाहनों को हरी झंडी
इससे पूर्व विधि, राजस्व एवं स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने प्रात: घुमारवीं में संशोधित राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत बिलासपुर, हमीरपुर व ऊना जिला के सुपरवाइजर स्टाफ  के लिए 14 मोटरसाइकिल अथवा स्कूटियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश में क्षय रोग को नियंत्रण करने के लिए 50 जिलों में इस कार्यक्रम को आरंभ किया गया है, जिसमें प्रथम चरण में हिमाचल के 3 जिलों को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि भारत में 28 लाख से भी अधिक तपेदिक के रोगी हैं। उन्होंने बताया कि आगामी चरण में चम्बा को 8, कांगड़ा को 13, किन्नौर को 3, कुल्लू को 4, मंडी को 10, लाहौल-स्पीति को 1, सोलन को 5, शिमला को 8 तथा सिरमौर को 3 दोपहिया वाहन उपलब्ध करवाएं जाएंगे। उन्होंने इस अवसर पर लोगों से आह्वान किया कि वे तपेदिक रोग के नियंत्रण के लिए अपना चिकित्सा परीक्षण करवाएं ताकि पोलियो रोग की भांति इस पर भी पूर्ण नियंत्रण किया जा सके।