बिलासपुर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री, क्वारंटाइन मरीजों का जाना हाल

Tuesday, May 11, 2021 - 03:56 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश गौतम) : प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सहजल मंगलवार को जिला का कोरोना अपडेट लेने के लिए बिलासपुर पहुंचे। स्वास्थ्य मंत्री ने शहर के कई हिस्सों में जाकर होम क्वारंटाइन मरीजों का हाल भी जाना। इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मंत्री ने मरीजों के घरों के बाहर खड़े होकर उनसे बातचीत की। उन्होंने स्थानीय परिधि गृह में प्रशासनिक व स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में सदर विधायक सुभाष ठाकुर, उपायुक्त रोहित जम्वाल व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रकाश दरोच उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि प्रदेश में वैक्सीनेशन की स्थिति बेहतर है। जिसका परिणाम यह है कि पूरे देश भर में वैक्सीनेशन को लेकर हिमाचल प्रदेश टॉप पांच राज्यों में भी शामिल है। प्रदेश में बेड की स्थिति भी माकुल है। यहां बेड की कोई कमी नहीं है।
 

Content Writer

prashant sharma