स्वास्थ्य निदेशक ने सीएचसी नालागढ़ को औपचारिकता पूरी करने के लिए दिए दिशा-निर्देश

punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2020 - 02:36 PM (IST)

नालागढ़(आदित्य) : औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ का एक मात्र सी.एच.सी. नालागढ़ अस्पताल जल्द आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। सी.एच.सी. नालागढ़ परिसर में 10 बीघा जमीन पर ट्रामा सैंटर लेवल-थ्री बनाने की कवायद शुरू कर दी है। शनिवार को हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य निदेशक डा. अजय गुप्ता ने निरीक्षण करते हुए ट्रॉमा सैंटर बनाने के लिए अस्पताल परिसर में जमीन का जायजा लिया व अस्पताल प्रबधंन को औपचारिकता पूरी करने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए, ताकि जल्द से जल्द अस्पताल में ट्रामा सैंटर बनाया जा सके। अस्पताल परिसर में 10 बीघा जमीन पर ट्रामा सैंटर बनाने के लिए जगह चयनित कर ली है।

इस संबंध में स्वास्थ्य निदेशक व जिला सोलन सी.एम.ओ. ने बी.एम.ओ. नालागढ़ के साथ बैठक करते हुए विभिन्न कार्यों को जांचा। स्वास्थ्य निदेशक ने अस्पताल में वार्डों, आप्रेशन थिएटर व परिसर में सफाई व्यवस्था को देखा। निदेशक ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल में सभी सुविधाएं संतोषजनक पाईं। वहीं कई खामियों को पूरा करने को लेकर जल्द से जल्द बी.एम.ओ. नालागढ़ को पूरा करने के निर्देश जारी किए। स्वास्थ्य निदेशक डा. अजय गुप्ता ने बताया कि ट्रामा सैंटर बनाने को लेकर परिसर में जगह का दौरा किया गया व जल्द से जल्द औपचारिकता पूरी करने को लेकर निर्देश जारी किए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News