खेल-खेल में जंगली फल खाने से बिगड़ी 4 बच्चों की तबीयत, अस्पताल में भर्ती

Friday, May 29, 2020 - 08:06 PM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर): जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार की उपतहसील सैंज के तहत आने वाली ग्राम पंचायत शैंशर में 4 बच्चों ने खेलते समय जंगली फल खा लिए, जिस कारण वे बेहोश हो गए। परिजनों ने उन्हें गाड़ी में कुल्लू अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार उक्त चारों बच्चे खेलने के लिए दोपहर के समय घर से बाहर गए हुए थे। इस दौरान उन्होंने झाडिय़ों पर लगने वाले छोटे-छोटे फलों को खा लिया और फल जहरीला होने के कारण वे बेहोश होकर वहीं गिर पड़े। जब उनके परिजनों ने उनकी तलाश की तो बच्चों को एक जगह पर गिरे हुए पाया।

पहले परिजनों ने सोचा कि वह खेलने से थक गए होंगे और सो गए होंगे लेकिन जब बच्चे काफी देर तक नहीं उठे तो परिजनों ने उन्हें गाड़ी में पहले सैंज अस्पताल पहुंचाया, जहां पर प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें कुल्लू अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया, जहां अब उनकी हालत खतरे बाहर बताई जा रही है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त 4 बच्चों में 2 सगे भाई हैं जबकि 2 ममेरे भाई अपने मामा के घर घूमने के लिए आए हुए थे। वहीं अस्पताल में कार्यरत बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजय वैध ने बताया कि चारों बच्चों को उपचार दिया गया है। अब इनकी हालत काफी बेहतर है। इन बच्चों को शिशु रोग वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा।

Vijay