एल्बेंडाजोल खाने से बिगड़ी तबीयत, 7 छात्र पहुंचे अस्पताल

Thursday, Nov 01, 2018 - 08:44 PM (IST)

बालीचौकी: राजकीय माध्यमिक पाठशाला धबेहड़ में कृमि मुक्ति दिवस पर एल्बेंडाजोल दवाई खाने से 7 छात्र बीमार हो गए, जिनका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बालीचौकी में उपचार चला हुआ है। जानकारी के अनुसार दोपहर का खाना खाने के बाद स्थानीय शिक्षक द्वारा एल्बेंडाजोल दवाई खिलाई गई लेकिन एक घंटे के उपरांत बच्चों को उल्टी-दस्त लग पड़े। हालांकि इस दौरान स्थानीय पाठशाला में तैनात शिक्षक ने तुरंत आशा वर्कर को दिखाया लेकिन स्थिति अधिक खराब होने के कारण सभी छात्रों को बालीचौकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। उपचार के बाद 5 छात्र ठीक हो गए जबकि 2 छात्रों पीयूष व राहुल की स्थिति ठीक न होने पर वे उपचाराधीन हैं।

विभाग के निर्देशानुसार खिलाई गई थी दवा
स्कूल के शास्त्री अध्यापक सोम दत्त ने कहा कि उन्होंने छात्रों को खाना खाने के उपरांत स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार एल्बेंडाजोल व आयरन की गोली खिलाई लेकिन कुछ देर बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। बच्चों को बालीचौकी स्वास्थ्य केंद्र में उपचार दिया गया। बालीचौकी में तैनात डा. मुनीश ठाकुर ने कहा कि 5 बच्चों की स्थिति ठीक है लेकिन 2 बच्चों की घबरा जाने के कारण तबीयत खराब है। बी.एम.ओ. डा. दुनी चंद ने कहा कि जिस बच्चे के पेट में ज्यादा कीड़े होते हैं उसे इस तरह की परेशानी आती है।

Vijay