स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पकड़ा अढ़ाई क्विंटल मिलावटी पनीर

Tuesday, Oct 16, 2018 - 09:23 PM (IST)

चम्बा: त्यौहारों के सीजन में लोगों की सेहत को सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तरह से कम कस ली है। इसी के चलते इन दिनों नकली व गुणवत्ताहीन मिठाइयों व अन्य खाद्य सामग्री को पकडऩे के लिए वह पूरी तरह से मुस्तैद है। इसी के चलते जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक आनंद ने अपनी टीम के साथ पंजाब से जिला मुख्यालय पहुंचे अढ़ाई क्विंटल गुणवत्ताहीन मिलावटी पनीर को पकड़ कर नष्ट किया है। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि ये कार्रवाई गुप्त सूचना पर की गई।

पैकिंग पर लिखा गया था अधूरा पता
बता दें कि टीम ने जब उक्त पनीर को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ की तो किसी ने भी उस पर अपना हक नहीं जमाया। यही नहीं, उक्त पैकिंग पर भी आधा अधूरा पता लिखा हुआ था। इस पर संदेश होने के चलते उक्त टीम ने पनीर को अपने कब्जे में लेकर उसे रावी नदी में फैंक दिया। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि विभाग अपने स्तर पर जगह-जगह छापा मार कर गुणवत्ताहीन व मानकों पर खरा न उतरने वाले खाद्य पदार्थों को पकडऩे के लिए विशेष अभियान छेड़े हुए है।

Vijay