मंडी में स्वास्थ्य विभाग की दबिश, गर्भपात की दवाई बेचने पर 5 कैमिस्ट फंसे

Thursday, Jun 08, 2017 - 11:27 PM (IST)

मंडी: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वीरवार को मंडी शहर के दवा विक्रेताओं की दुकानों पर औचक छापेमारी की और इस दौरान बगैर बिल व डाक्टर की अनुमति के बिना ही गर्भपात की दवा बेचने वाले 5 दवा विक्रेताओं को नोटिस जारी किए हैं, वहीं 3 दिनों में गर्भपात करने की दवा बेचने का पूरा रिकार्ड भी तलब किया है। विभागीय टीम में ड्रग्स इंस्पैक्टर मंडी ललित कुमार व ड्रग्स इंस्पैक्टर सुंदरनगर रीना कुमारी विशेष रूप से शामिल रहीं। जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने गर्भपात की दवा बिना बिल व डाक्टर की अनुमति के बगैर बेचने को लेकर विशेष अभियान शुरू किया है जिसके तहत दवा विक्रेताओं के पूरे रिकार्ड की जांच की जा रही है। 

यह होगी कार्रवाई
मैडीकल टर्मिनेशन ऑफ प्रैग्नैंसी एक्ट के तहत बिना बिल गर्भपात की दवा देने पर जुर्माने का प्रावधान है और अगर कोई दवा विक्रेता बिना बिल के गर्भपात की दवा बेचता पाया जाता है तो उसका लाइसैंस सदा के लिए रद्द करने का सख्त प्रावधान है। इसके अलावा डाक्टर की अनुमति के बगैर भी दवा विक्रेता किसी भी महिला को गर्भपात की दवा नहीं दे सकता। अगर बिना डाक्टर की अनुमति के गर्भपात की दवा बेचता कोई पाया जाता है तो उसका पूरा रिकार्ड रखना होगा। इसके अलावा थोक विक्रेता से खरीदी गर्भपात की दवाइयों का भी पूरा रिकार्ड रखना होगा।