सिरमौर में डेंगू को लेकर अलर्ट हुआ स्वास्थ्य महकमा, विभाग ने जारी की एडवाइजरी

Wednesday, Jul 25, 2018 - 02:04 PM (IST)

नाहन (सतीश): राज्य के कई जिलों में सामने आए डेंगू के मामले को देखते हुए सिरमौर जिला में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। विभाग ने जिला में हेल्थ एडवाइजरी जारी की है और लोगों से एहतियात बरतने को कहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ संजय शर्मा ने बताया कि अभी तक विभाग ने जिला में 60 लोगों के सैंपल लिए हैं मगर उनमें से कोई भी मामला पॉजिटिव नहीं पाया गया है। CMO ने बताया कि जिला के सभी अस्पतालों में डेंगू के टैस्ट की सुविधा मौजूद है। 


उन्होंने कहा कि विभाग ने इस बारे में नगर परिषद को सलाह दी गई है कि शहर में कहीं भी पानी इकट्ठा ना होने दें ताकि डेंगू फैलने की कोई संभावना न रहे। साथ ही उन्होंने कहा कि लोग बुखार की स्तिथि में बिना चिकित्सक की सलाह के कोई दवा न ले। उल्लेखनीय है कि अभी तक सिरमौर के पड़ोसी जिला सिरमौर व जिला बिलासपुर में डेंगू के मामले सामने आए हैं जिसका बाद स्वास्थ्य महकमा अलर्ट है।  

Ekta