सड़क सुरक्षा सप्ताह के 5वें दिन वाहन चालकों के लिए लगाया हैल्थ चैकअप कैंप

Wednesday, Jan 15, 2020 - 06:07 PM (IST)

नाहन (सतीश): राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के 5वें दिन रोड सेफ्टी क्लब और परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जिला मुख्यालय नाहन से 3 किलोमीटर दूर एनएच-7 पर दोसड़का के समीप वाहन चालकों के लिए हैल्थ चैकअप कैंप लगाया गया। हैल्थ चैकअप कैंप के दौरान वाहन चालकों का बीपी, शुगर और नेत्रों की मुफ्त जांच की गई।

आरटीओ सोना चौहान ने बताया कि कैंप के दौरान विशेषकर कमर्शियल वाहनों के चालक-परिचालक के साथ-साथ प्राइवेट वाहनों के चालकों का भी हैल्थ चैकअप करवाया गया। उन्होंने कहा कि यदि चालक-परिचालक का खुद का स्वास्थ्य ठीक रहेगा तभी वे अन्य लोगों को अपनी बेहतर सेवाएं दे पाएंगे।

उधर, रोड सेफ्टी क्लब के अध्यक्ष विशाल तोमर ने बताया कि कैंप के दौरान वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने और दोपहिया वाहन चालकों को हैल्मेट लगाने के साथ-साथ बिना लाइसैंस के वाहन न चलाने के बारे में पैंफलेट देकर जागरूक किया गया ताकि बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

Vijay