मां भंगायणी मंदिर की सुंदरता को लगेंगे चार चांद, जल्द ही पौराणिक शैली में आएगा नजर

Saturday, Nov 30, 2019 - 12:45 PM (IST)

नाहन (सतीश) : हजारों लोगों की आस्था का केंद्र माता भंगायनी हरिपुरधार मंदिर जल्द ही पौराणिक शैली में नजर आएगा। मंदिर को पहाड़ी शैली में विकसित किया जा रहा है जिसका निर्माण कार्य इन दिनों जोरों पर है। माता भंगायनी मंदिर को पहाड़ी शैली में निर्मित करने के लिए यहां खास कारीगर बुलाए गए हैं।

माता भंगायनी मंदिर कमेटी के प्रबंधक मोहर सिंह राणा ने बताया कि माता भंगायणी मंदिर कमेटी द्वारा पहाड़ी शैली में मंदिर का निर्माण करवाया जा रहा है ताकि माता के मंदिर को और सुंदर बनाया जा सके। माता भंगायनी मंदिर के पुजारी रघुवीर सिंह ने बताया कि माता भंगायनी से अनुमति लेने के बाद मंदिर का पहाड़ी शैली में पुनर्निर्माण हो रहा है उन्होंने कहा कि लगभग 1 साल के भीतर मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा जिसके बाद यहां भव्य शांत पर्व का भी आयोजन किया जाएगा।

गौर हो कि माता भंगायनी मंदिर ना केवल आस्था की दृष्टि से बल्कि पर्यटन की दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण स्थल है जहां रोजाना देश के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु पहुंचते हैं। उम्मीद की जा रही है कि यहां मंदिर का पहाड़ी शैली में निर्माण होने के बाद श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या में और इजाफा होगा और इस स्थल की सुंदरता को चार चांद लगेंगे।

Edited By

Simpy Khanna