हमीरपुर रेप मामले में HC ने लिया संज्ञान, अब दोबारा होगा बच्ची का मैडीकल

Sunday, Jun 16, 2019 - 01:03 PM (IST)

हमीरपुर (शिवम): हमीरपुर में 5 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में हाईकोर्ट के निर्देशों के मुताबिक शनिवार को सी.एम.ओ. कार्यालय में बच्ची का मैडीकल करवाने के लिए ले गए, जहां से बच्ची को आई.जी.एम.सी. शिमला में मैडीकल करवाने ले जाया गया। जानकारी के अनुसार हमीरपुर मैडीकल कालेज में बनी मैडीकल रिपोर्ट से संतुष्ट न होने के कारण व कुछ दिनों से बच्ची की तबीयत भी खराब रहने व पेट में दर्द होने के कारण सामाजिक संगठनों व सीटू संगठन ने गर्वनर को शिकायत पत्र लिखकर दोबारा मैडीकल करवाने की मांग की थी, जिस पर हाईकोर्ट से शुक्रवार शाम को बच्ची का दोबारा मैडीकल करवाने के निर्देश हमीरपुर पुलिस को आए, जिसमें बच्ची का सी.एम.ओ. कार्यालय में या अन्य सरकारी मैडीकल संस्थान में बच्ची का मैडीकल करवाने के निर्देश दिए गए। 

पुलिस बच्ची को शनिवार सुबह ही सी.एम.ओ. कार्यालय मैडीकल करवाने के लिए ले गई लेकिन परिजनों की असंतुष्टता के बाद बच्ची को आई.जी.एम.सी. शिमला में मैडीकल करवाने के लिए भेज दिया गया। बच्ची के साथ उसकी मां, परिजन व पुलिस की टीम भी रवाना हुई। पुलिस को अभी भी इस मामले में फोरैंसिक रिपोर्ट का इंतजार है। बता दें कि 5 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी को शुक्रवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि हाईकोर्ट से निर्देशानुसार बच्ची का मैडीकल करवाने के लिए आई.जी.एम.सी. शिमला भेजा गया है। बच्ची के साथ, उसके परिजन व पुलिस की टीम भी रवाना हुई है।

 

Ekta