HC के आदेश पर चला पीला पंजा, सरकारी स्कूल तक हटाए

Thursday, Sep 21, 2017 - 03:54 PM (IST)

ऊना (अमित): ऊना में रेलवे की जमीन पर अवैध कब्जा जमाए बैठे लोगों पर सख्त कार्रवाई हुई है। हाईकोर्ट के आदेशों के बाद गुरुवार को ऊना में 7 अलग-अलग जगहों पर पीला पंजा चला। हालांकि कब्जों को हटाते समय कोई विवाद न हो इसके लिए प्रशासन ने पहले ही पूरी व्यवस्था कर रखी थी। जब अवैध कब्जों को हटाया जा रहा था तो भारी संख्या में पुलिस बल, सदर एसडीएम और डीएसपी भी मौके पर तैनात रहे।



रेलवे की जमीन पर इन सभी को हटाने के आदेश दिए
बताया जा रहा है कि रेलवे की जमीन पर चार मंदिर, एक कुष्ठ आश्रम, एक सरकारी स्कूल समेत एक निजी भवन अवैध रूप से बनाया गया था, जिसके बाद हाईकोर्ट ने इन सभी को हटाने के लिए आदेश दिए हैं। प्रशासन की कार्रवाई के दौरान लोगों की भारी भीड़ मौके पर तैनात थी लेकिन कहीं से भी किसी तरह के विरोध की खबर नहीं है।