यहां कच्चे मकानों में रह रहे लोगों पर मंडराया खतरा, बड़े हादसे का इंतजार कर रहा प्रशासन(Video)

punjabkesari.in Tuesday, Feb 26, 2019 - 02:07 PM (IST)

पांवटा साहिब(रोबिन): हिमाचल में प्रदेश सरकार एक ओर तो गरीबों को पक्के मकान देने के वायदे कर रही है। वहीं दूसरी ओर पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 10 की बात की जाए तो यहां आज भी लोग कच्ची मिट्टी के मकान में रहने को मजबूर है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई वर्षों से वह कच्चे मकानों में रह रहे है। उनका कहना है कि कच्चे मकान होने के कारण बारिश के मौसम उन्हें कोई न कोई अनहोनी होने का खतरा बना रहता है। जबकि यहां के विधायक व प्रशासन लोगों को पक्के मकान बनाने के लिए पैसे दे रहे हैं। लेकिन हम गरीब लोगों को मकान न मिलने से हम आज भी परेशान है।
PunjabKesari
उनका कहना है कि वह आए दिन प्रशासन की अनदेखी के शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह कई बार खंड विकास अधिकारी के दोनों दलों के विधायक से शिकायत कर चुके हैं पर आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं हो पाई। अब यह देखना होगा कि मीडिया द्वारा उठाए गए इस मामले पर कब कुर्सी तोड़ने वाले अधिकारी व विधायक कब जागृति है और कब गरीबी की समस्या पर संज्ञान लेती है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News