गाहलियां में जंगली जानवरों का कहर, तबाह की मक्की की फसल

Friday, Aug 31, 2018 - 09:04 PM (IST)

कांगड़ा: नंदीकेश्वर कल्याण सभा के अध्यक्ष किशोरी लाल मेहता तथा उनके अन्य गांववासी यशपाल, राकेश कुमार, जगदीश चंद, महिंद्र सिंह, ओम बेई, राजकुमारी, सुधीर कुमार, राज कुमारी, यशपाल, स्वरूप सिंह, जोगिंद्र सिंह, छोटी बेही से प्रकाश चंद, नंद लाल, माली राम, बाबू लाल, अश्विनी कुमार, पवन कुमार व किशोरी लाल ग्राम पंचायत गाहलियां के उपप्रधान सुभाष चंद ने कहा कि बड़ी बेही खास गाहलियां में बंदर और जंगली जानवरों के आतंक से उनकी मक्की की फसल तबाह हो गई है।

पशु चारे का पैदा हुआ गंभीर संकट
प्रधान ने कहा कि इन किसानों के पास पशु चारे का गंभीर संकट पैदा हो जाएगा। उन्होंने वन विभाग से मांग की है कि जंगली जानवरों की समस्या से निपटने के लिए कोई विशेष कदम उठाए जाएं। साथ ही उन्होंने सरकार से मांग की है कि किसानों को 10 हजार रुपए प्रति करनाल से उन्हें मुआवजा दिया जाए।

Vijay