तूफान का कहर : झोंपड़ी पर गिरी बिजली की तार, करंट लगने से एक की मौत

Saturday, May 12, 2018 - 10:42 PM (IST)

पालमपुर: तेज आंधी ने प्रदेश में अनेक स्थानों पर जमकर तबाही मचाई। इसी कड़ी में पालमपुर में एक व्यक्ति की बिजली की तार गिरने के कारण करंट लगने से मौत हो गई। शनिवार दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली और आसमान में काले बादल छाने के साथ ही तेज हवाओं ने जमकर कहर बरपाया। इस दौरान पालमपुर में नया बस अड्डा के समीप घुग्घर टांडा में प्रवासियों की झोंपड़ी के ऊपर बिजली की तार आ गिरी, जिससे भीखा राम (60) पुत्र वचना राम गांव धरना जिला नागौर (राजस्थान) की करंट लगने से मौत हो गई। कांगड़ा जिला के धर्मशाला, पालमपुर, कांगड़ा, नगरोटा बगवां, बैजनाथ व ज्वालामुखी में भी तेज हवाएं चलीं तथा तेज बारिश हुई। कंगड़ा जिला में भी अनेक स्थानों पर तेज हवा चलने से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई।


हिमाचल में 2 दिन आंधी चलने के साथ होगी ओलावृष्टि
राज्य में 2 दिन प्रचंड हवा चलने के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। मौसम विज्ञान विभाग ने इस संबंध में चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 13 व 14 मई को प्रदेश के मैदानी, मध्यपर्वतीय तथा उच्चपर्वतीय क्षेत्रों में कुछेक स्थानों में प्रचंड हवा के साथ ओलावृष्टि होगी। यद्यपि 15 मई तक प्रदेश में वर्षा की संभावना जताई गई है। मौसम के 18 मई तक खराब होने का पूर्वानुमान भी मौसम विज्ञान विभाग ने लगाया है।

Vijay