बारिश का कहर : भू-स्खलन की चपेट में आई कार, मकान व गऊशाला को भी खतरा

Saturday, Apr 18, 2020 - 10:09 PM (IST)

बनीखेत (ब्यूरो): भारी बारिश के कारण ग्राम पंचायत बगढार में एक व्यक्ति के मकान के पास भू-स्खलन हो गया। भू-स्खलन की जद्द में आने से सड़़क किनारे खड़ी कार भी गिर गई है। इससे कार को काफी नुक्सान हुआ है, वहीं भू-स्खलन से मकान व गऊशाला को भी खतरा पैदा हो गया है। रजनीश ठाकुर पुत्र स्वर्गीय प्रीतम सिंह ठाकुर ने बताया कि बारिश से उसके घर केपास डंगा गिर गया। डंगा गिरने से मलबागऊशाला और उसके साथ जो कमरे बनाए हैं, उन पर जा गिरा। इसके चलते उसकी कार भी डंगे के साथ ही नीचे चली गई और उसका काफी नुक्सान हुआ है।

जिस रास्ते पर भू-स्खलन हुआ है, वह एक आम रास्ता है। लोगों ने पंचायत एवं प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र डंगा लगाया जाए ताकि आवाजाही में कोई कठिनाई न हो। वहीं पंचायत प्रधान भारती देवी ने बताया कि पटवारी को सूचित कर दिया है कि फौरी राहत के लिए मौका किया जाए। उधर, बीडीओ भटियात वशीर खान का कहना है कि अभी हम एक दम से काम तो नहीं लगा सकते हैं लेकिन लॉकडाऊन खुलने के बाद इस कार्य को कर दिया जाएगा। अगर आवाजाही में ज्यादा अड़चन आ रही है तो किसी एक ही परिवार को जिम्मेदारी देकर और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन कर कार्य करवा सकते हैं।

Vijay