बारिश का कहर : नाले में आई बाढ़ से बह गया पुल, घरों में घुसा पानी

Wednesday, Jul 12, 2017 - 12:45 AM (IST)

मंडी: सोमवार रात हुई भारी बारिश से कटौला में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई और इस दौरान पी.डब्ल्यू.डी. द्वारा नाग नाले पर बनाया गया अस्थायी पुल भी बह गया जिस कारण कुल्लू-मंडी वाया कटौला सड़क करीब 15 घंटे तक अवरुद्ध रही। इसके अलावा पुल बहने के कारण पराशर ऋषि घूमने गए पर्यटक भी कई घंटे तक फंसे रहे और कुछ ने एक-दूसरे की सहायता से नाले को पार किया। पुल के साथ स्थित घरों में भी बाढ़ का पानी घुस गया और लोगों ने जागकर डर के साये में रात व्यतीत की। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन व पी.डब्ल्यू.डी. के अधिकारियों ने जायजा लिया। इस दौरान एस.डी.एम. सदर पूजा चौहान ने बाढ़ से प्रभावित लोगों को तिरपाल दिए, वहीं पी.डब्ल्यू.डी. की टीम मंगलवार सुबह ही मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में जुट गई जिसके चलते दोपहर साढ़े 12 बजे तक दोबारा अस्थायी पुल तैयार करके यातायात को बहाल किया, वहीं विभाग की टीम घरों को बाढ़ से बचाने के लिए के्रटवाल लगाने की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है।  

इनके घरों को हुआ नुक्सान
बारिश के कारण नाले में आई बाढ़ से कटौला के बुद्धि सिंह, ओम चंद व इंद्र देव के मकान में पानी घुस गया, जिससे 3 मंजिला मकान को खतरा हो गया है जबकि घराट बाढ़ की भेंट चढ़ गया है, साथ ही जालम सिंह, जगदीश सिंह व महेंद्र सिंह के घरों में बाढ़ का पानी घुस गया, जिससे उनके मकानों का एक हिस्सा व शौचालय बह गए, वहीं एक दुकान से टायर व कुछ सामान भी पानी में बह गया। स्थानीय पंचायत प्रधान नूप राम, उपप्रधान राजेंद्र कुमार व वरिष्ठ पैंशनर एसोसिएशन कटौला के पी.एन. शर्मा सहित अन्य ने प्रशासन व विभाग से मांग की है कि नाले के किनारे जल्द क्रेटवाल लगाई जाए ताकि ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।