पांवटा के गिरिपार क्षेत्र में भारी बारिश व ओलावृष्टि का कहर, सेब की फसल तबाह (Video)

Sunday, Apr 07, 2019 - 05:14 PM (IST)

पांवटा साहिब (रोबिन): गिरिपार क्षेत्र शिलाई के बेनाड़ गांव में भारी बारिश व ओलावृष्टि के कारण सेब की फसल को भारी नुक्सान पहुंचा है। जानकारी के अनुसार बीते कल की शाम और देर रात भारी बारिश के कारण सेब के पेड़ों में जो फूल आए थे वे बारिश के कारण गिर गए हैं, वहीं गेहूं इत्यादि फसलों को भी काफी नुक्सान हुआ है। लोगों का कहना है कि इस बार सेब के पेड़ों में बहुत अच्छे फूल निकले थे लेकिन रात को हुई बारिश व ओलावृष्टि के कारण वे झड़ गए हैं, जिस कारण सेब की फसल अच्छी नहीं हो पाएगी।

क्या कहते हैं बागवान

बागवान गुलाब सिंह ने कहा कि शिलाई क्षेत्र में सेब की पैदावार अच्छी होती है। कई लोगों को इससे रोजगार भी मिल रहा है लेकिन कल देर रात जो ओलावृष्टि व बारिश हुई है उससे बहुत ज्यादा नुक्सान हुआ है क्षेत्र में जिन लोगों ने सेब की पैदावार कर रखी है उन्हें कल रात की बारिश से काफी नुक्सान हो हुआ, जिससे क्षेत्र के किसान मायूस नजर आ रहे हैं। वहीं बागवान लामा चौहान ने बताया कल शाम और रात को जोरदार बारिश और ओलावृष्टि ने न केवल सेब की फसल खराब की है बल्कि गेहूं की फसल जो अभी तैयार होने वाली है, उसे भी हानि पहुंचाई है।

Vijay