जंगल की आग ने मचाई तबाही, आई.बी. व सेंट ओसवाल्ड चर्च जलकर राख

Wednesday, May 30, 2018 - 08:42 PM (IST)

ककीरा: बकलोह के जंगल में लगी आग से बकलोह में स्थित सेंट ओसवाल्ड चर्च तथा एम.ई.एस. विभाग का इंस्पैक्शन बंगला जलने से दोनों इमारतों को काफी नुक्सान पहुंचा है। चर्च का नुक्सान लगभग 10 लाख रुपए आंका गया है। ईसाईयों के धर्म गुरु विश्व पी.के. समंता राव (सी.एन.आई.) चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया अमृतसर को जैसे ही आग लगने की सूचना मिली तो तुरंत बकलोह पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का दौरा कर राहत व बचाव कार्यों का जायजा लिया। चर्च के पादरी ने बताया कि आग मंगलवार रात को लगी तथा तूफान के चलते आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया, जिससे चर्च व एम.ई.एस. विभाग का इंस्पैक्शन बंगला देखते ही देखते आग की भेंट चढ़ गया।


...तो हो सकती थी काफी तबाही
जैसे की दमकल विभाग को घटना की सूचना मिली तो फायर ब्रिगेड कर्मियों का एक दल गाड़ी सहित घटनास्थल पर पहुंच गया। आग बुझाने में स्थानीय जनता, भारतीय सेना के जवानों व फायर ब्रिगेड कर्मियों का योगदान सराहनीय रहा। बकलोह में जहां आग की घटना हुई उससे कुछ दूरी पर भारतीय सेना का मैगजीन स्टोर भी स्थित था। यदि आग वहां पहुंच जाती तो काफी तबाही हो सकती थी। सेना के जवानों व फायर ब्रिगेड कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया था, वहीं नैनीखड्ड जंगल भी आग लगने के कारण धू-धूकर जल गया।

Vijay