प्रवासी मजदूरों पर बरपा आग का कहर, राख के ढेर में बदला आशियाना

Wednesday, Oct 25, 2017 - 11:59 PM (IST)

दौलतपुर चौक: अप्पर भंजाल गांव में प्रवासी मजदूरों की झुग्गियों में आग लगने से एक झुग्गी जलकर राख हो गई जबकि 3 अन्य झुग्गियों को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर बाद भंजाल खड्ड के किनारे प्रवासी मजदूरों की खड़पोश-झुग्गियों में उस समय आग भड़क गई जब सभी प्रवासी मजदूर दिहाड़ी पर गए हुए थे। ब्लाक समिति के पूर्व सदस्य कमलजीत सिंह के मुताबिक गांववासियों ने इसकी तत्काल सूचना फायर ब्रिगेड को दी। 

फायर ब्रिगेड ने जलने से बचाईं अन्य झुग्गियां
मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड  इंचार्ज सुजान सिंह, राजीव कुमार, मलकीयत सिंह व पवन कुमार सहित अन्य गांववासियों ने सामूहिक प्रयासों से अन्य झुग्गियों को राख होने से बचा लिया। आग इस घटना में विनोद साहनी, गुरन साहनी और प्रमोद साहनी सभी निवासी दरभंगा बिहार की झुग्गी पूर्णतया जलकर राख हो गई, जिसमें उक्त प्रवासी मजदूरों का सारा सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय पंचायत ने इस घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दे दी है।