औद्योगिक क्षेत्र में आग का तांडव, प्रवासियों के आशियाने जलकर राख

Friday, Jan 05, 2018 - 09:42 PM (IST)

टाहलीवाल: औद्योगिक क्षेत्र बेला बाथड़ी में वीरवार रात को अचानक लगी आग से प्रवासी कामगारों की 5 झुग्गियां जलकर राख हो गईं। जानकारी के अनुसार भरत पुत्र दामोदर, दलीप पुत्र बद्री, मिट्ठू पुत्र ललित और टूना पुत्र राजकुमार सभी बिहार निवासियों की झुग्गियों में अज्ञात कारण से आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही टाहलीवाल से फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया। आग की घटना में प्रवासी कामगारों का झुग्गियों में रखा सामान टी.वी., रजाइयां, गद्दे, खाद्य सामग्री, नकदी व 2 घरेलू गैस के सिलैंडर जलकर खाक हो गए और एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई।

80 हजार के नुक्सान का अनुमान 
टाहलीवाल फायर चौकी के इंचार्ज जयपाल सिंह ने बताया कि टीम की मुस्तैदी से 8 झुग्गियों में से 3 झुग्गियों को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया। इस घटना में करीब 80 हजार के नुक्सान का अनुमान है। झुग्गियां जलने के कारण कड़कती ठंड में बेघर हुए प्रवासी कामगारों को बच्चों सहित परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं एस.डी.एम. हरोली दिलेराम ने कहा कि बेघर हुए प्रवासियों की यथासंभव सहायता की जाएगी।