बोतल बंद जूस पीने का शौक रखते हैं आप, तो ये वीडियो जरुर देखिए (Watch Video)

Thursday, Jul 12, 2018 - 05:07 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): शिमला के उपनगर शोघी से सटी ग्राम पंचायत थड़ी के अंतर्गत आने वाले नाल थलक गांव में रात के समय एक्सपायरी डेट जूस (रियल ट्रापीकाना) की कई पेटियां रास्तें में गिराई गई। स्थानीय ग्रामीणों के ध्यान में जब यह मामला सामने आया तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इस संदर्भ में छानबीन शुरू कर दी है। स्थानीय निवासी नरेश शर्मा एवं कपिल का कहना है कि इससे पहले भी क्षेत्र में ऐसी सामग्री गिराई जाती रही है, लेकिन स्थानीय प्रशासन इसका कोई संज्ञान नहीं लेता। 


उल्लेखनीय है कि यह गांव औद्योगिक क्षेत्र शोघी से लगता है। लोगों का यह भी आरोप है कि कुछ औद्योगिक इकाइयों का कचरा भी इधर-उधर बिखेरा जाता है। पिछले माह भी इसी पंचायत की 2 पेयजल योजनाओं में गंदे पानी के मिलने सूचना मिली थी। पंचायत प्रधान आशा कश्यप ने उस दौरान प्रशासन के ध्यान में मामला भी लाया था कि स्थानीय पेयजल योजनाओं में उद्योगों से निकलने वाला गंदा पानी निकल रहा है, जो पेयजल योजनाओं को खराब कर रहा है। उसके बाद यहां के पेयजल भंडारण टैंकों की सफाई भी की गई थी। 

Ekta