ठेहड पंचायत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीर्घायु व तंदुरुस्ती के लिए करवाया हवन-यज्ञ

Sunday, Jan 09, 2022 - 02:44 PM (IST)

नूरपुर (संजीव महाजन) : नूरपुर ब्लॉक की ठेहड पंचायत के बाबा कैलू मंदिर में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी आयु व तंदुरुस्ती को लेकर पांच पंडितों द्वारा शांति हवन करवा गया। इस हवन में पठानिया परिवार व गांववासियों, महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। यह यज्ञ हवन तीन दिनों तक चला इसका समापन आज हुआ। इस हवन यज्ञ को पंडित अनिल शर्मा व पांच पंडितों द्वारा विधि-विधान से करवाया गया। सुदर्शन सिंह ने कहा हम पठानिया परिवार ने मिलकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लम्बी आयु और तंदुरुस्ती के लिए हवन करवाया है और सब साथ सबका विकास हो। सिबली पंचायत प्रधान हरदीप सिंह गोगा ने कहा कि पठानिया सभा ने एक सभा की जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लम्बी आयु तंदुरुस्ती के लिए यज्ञ हवन किया यह यज्ञ हवन तीन दिनों तक चला और आज हवन करके प्रसाद बांटा गया। एक्स आर्मी सर्विसमेन अमरजीत पठानिया ने कहा कि यह जो हमने प्रोग्राम रखा है यह तीनों का यज्ञ हवन हमने अपने देश के प्रधानमंत्री की दीर्घायु व तंदुरुस्ती के लिए रखा था। इसमें समस्त पठानिया परिवार व ठेहड गांववासियों ने भाग लिया और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीर्घायु और तंदुरुस्ती की कामना की।
 

Content Writer

prashant sharma