दलदल में तबदील खग्गल सड़क को पार करना चालकों के लिए बना टेढ़ी खीर

Tuesday, Aug 13, 2019 - 12:04 PM (IST)

हमीरपुर (शिवम): हमीरपुर के नेरी के पास खग्गल गांव में लोगों का सड़क पर चलना तक मुश्किल हो गया है। उक्त गांव में आवाजाही के लिए सड़क तो है लेकिन सड़क की हालत इतनी खराब है कि इसे पार करना किसी सामान्य व्यक्ति के बस की बात नहीं है। उक्त सड़क पर इतनी मिट्टी है कि बारिश के दिनों में सड़क दलदल का रूप ले लेती है, जिसे पार कर पाना पैदल राहगीरों के लिए मुश्किल हो जाता है। दलदल तो सड़कों पर वाहन के टायर को भी आगे नहीं बढऩे देता, जिसके चलते वाहन को उक्त सड़क से गुजार पाना वाहन चालकों के लिए टेढ़ी खीर सिद्ध होता है। इसी मार्ग से होकर ही गांव के लोग अपने काम व गांव के बच्चे स्कूल आदि पहुंचते हैं लेकिन सड़क की दयनीय हालत के चलते सड़क से चलना बच्चों के लिए तो मुश्किल होता ही है, बल्कि बड़ों के लिए भी दिक्कत देने वाला होता है।

स्थानीय लोगों की मानें तो उक्त सड़क के बारे में कई बार शिकायतें भी की गई हैं लेकिन सड़क मार्ग आज तक ठीक नहीं हुआ है, जिसके चलते गांववालों को व वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ती है। गांववालों ने बताया कि अंजान वाहन चालकों के लिए तो उक्त सड़क पर और भी मुश्किल आती है व ऐसे में कई बार वाहन चालक गिर भी जाते हैं व ऐसे में सड़क का ठीक न हो पाना किसी दुर्घटना का कारण बन सकता है। गांववालों में सोनू, विपिन, शशि, धर्मदास व पुरुषोत्तम चंद आदि का ने बताया कि सड़क की दयनीय हालत के चलते गांववालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है व बारिश के दिनों में उनकी मुश्किलें और भी बढ़ जाती हैं। लोगों ने सड़क मार्ग को ठीक करने व विभाग द्वारा संज्ञान लेने की मांग की है ताकि सड़क ठीक होने से स्थानीय लोगों को भी राहत मिल सके।

Edited By

Simpy Khanna