नाकाबंदी पर जीप से 3 किलाेग्राम चरस बरामद, चालक गिरफ्तार

Sunday, Feb 13, 2022 - 10:50 PM (IST)

बिलासपुर (संतोष): बिलासपुर पुलिस द्वारा नशा कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए गत 1 फरवरी से लगातार अभियान चलाया जा रहा है तथा फरवरी माह में ही अब तक नशे के कारोबार में लिप्त 17 लोगों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। इसी कड़ी में सदर थाना पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक जीप चलाक से भारी मात्रा में चरस पकड़ने में सफलता हासिल की है। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना पुलिस टीम ने एनएच-205 पर वैटर्नरी चौक के पास नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान घागस की तरफ से आई एक जीप को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। पुलिस ने जब चालक से गाड़ी के कागजात दिखाने को कहा तो वह काफी देर तक कागज पेश नहीं कर सका तथा काफी घबराया हुआ प्रतीत हुआ। पुलिस ने शक के आधार पर जब जीप की तलाशी ली तो चालक की सीट के नीचे रखे बैग के अंदर गोलीनुमा व चपातीनुमा काला पदार्थ मिला, जिसे चालक ने चरस बताया। पुलिस ने जब इसका वजन किया तो यह 3 किलो 6 ग्राम पाई गई। पुलिस पूछताछ में आरोपी की पहचान खेम सिंह (33) निवासी तहसील चच्योट जिला मंडी के रूप में हुई है।

एसपी बिलासपुर एसआर राणा ने बताया कि पुलिस द्वारा गत 1 फरवरी से आज तक 9 किलो 333 ग्राम चरस, 34.129 ग्राम चिट्टा व 3840 नशीली गोलियों को कब्जे में लिया जा चुका है। नशीली गोलियों के एक मामले में वित्तीय जांच शुरू की गई है, जिसके तहत आरोपी के खाते में 44 लाख रुपए फ्रीज करके आगामी कार्रवाई शुरू की गई है। लोगों से आग्रह है कि नशे के कारोबार में शामिल लोगों की सूचना पुलिस को उपलब्ध करवाएं। सूचना देने वाले का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay